logo

कबाड़ से भरा पिकअप वाहन धरमजयगढ़ पुलिस ने किया जप्त,ड्रायवर मे किया अपने मालिक का खुलासा!

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही जहाँ धरमजयगढ़ पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुवे अवैध रूप से कबाड़ ले जा रहे पिकअप वाहन को धर दबोचा हैं ऐसे स्थिति मे गैर कानूनी सामान ले जा रहे वाहन का चालक मौक़े का फायदा उठाकर भाग जाते हैं पर आज पुलिस के कार्यवाही से वाहन चालक कबाड़ और पिकअप छोड़ नहीं भाग सका जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम ललित केरकेट्टा पिता लाजरूश केरकेट्टा उम्र 38 साल साकिन वार्ड नंबर 06 मस्जीतपारा धर्मजयगढ़ बताया वही ज़ब उससे अवैध कबाड़ सम्बंधित जानकारी पूछी गयी तब उसने बताया कि वह मोहम्मद सफ़ीक़ शेख के लिये काम करता हैं और वाहन क्रमांक सीजी 13 ए बी 6317 मे अवैध कबाड़ लेकर जा रहा था। कई दिनों पहले धरमजयगढ़ मे रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल का आगमन हुवा था जिनसे मोहल्ले वासियो ने मिलकर धरमजयगढ़ निचे पारा मे चल रहे कबाड़ धंधे को लेकर ज्ञापन दिया गया था कि अवैध कबाड़ खरीदी बिक्री बंद किया जाये जिसके पश्चात एसपी रायगढ़ के दिशानिर्देश मे धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी द्वारा यह कार्यवाही किया गया हैं। वर्तमान मे इस जप्त पिकअप और अवैध कबाड़ पर धरमजयगढ़ थाना मे विधिवत कार्यवाही चल रही हैं जहाँ पूछताछ मे और कई नाम सामने आ सकते हैं इससे पहले भी कई बार अवैध कबाड़ पर कार्यवाही हो चुकी हैं और आगे भी अवैध कार्यों पर कार्यवाही होती रहेगी वही इस घटना के तार जिन-जिन व्यक्तियों से जुड़ें हैं उनपर भी कड़ी कार्यवाही कि जायेगी। लम्बे समय से धरमजयगढ़ नगर पंचायत के पार्सदो द्वारा माँग किया जा रहा था कि इस प्रकार के अवैध कबाड़ कार्यों को सम्पूर्ण बंद किया जाये क्युकी अवैध कबाड़ खरीदी बिक्री होने के कारण नगर मे चोरी का सिलसिला बढ़ते जा रहा हैं कई जगहों पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य चल रहा हैं जहाँ से असमाजिक तत्व लोहे के छड़, प्लेट अन्य सामान को चोरी कर कबाड़ मे बेच दें रहे। नगरो मे लगभग 14 साल के बच्चे घरों के आस पास पड़े लोहे कि चीजे उठाकर ले जा रहे और कबाड़ मे बेच दें रहे हैं जिससे नगर मे चोरी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं अवैध कबाड़ खरीदने वाले लोगो द्वारा अतिक्रमण भी किया जा रहा हैं जिसपर जल्द से जल्द रोक लगाना बहुत जरुरी हो गया हैं। जिसके बाद आज धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही देखने को मिली हैं और आगे भी अवैध कार्य करने वालो पर कार्यवाही होती रहेगी

0
224 views